23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने से रोष

कोलकाता: साफ-सफाई की उचित व्यवस्था को लेकर निगम की ओर अपने स्तर पर प्रयास तो किये जा रहे हैं, इसके बावजूद महानगर के कई इलाके में स्वच्छता को लेकर समस्या बनी हुई है. कई ऐसे इलाके मिले, जहां एक भी कूड़ेदान नहीं थे, जबकि कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां आबादी के हिसाब से कूड़ेदान काफी […]

कोलकाता: साफ-सफाई की उचित व्यवस्था को लेकर निगम की ओर अपने स्तर पर प्रयास तो किये जा रहे हैं, इसके बावजूद महानगर के कई इलाके में स्वच्छता को लेकर समस्या बनी हुई है. कई ऐसे इलाके मिले, जहां एक भी कूड़ेदान नहीं थे, जबकि कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां आबादी के हिसाब से कूड़ेदान काफी छोटा है या उनकी संख्या कम है. महानगर के वार्ड नंबर 87 अंतर्गत लेक रोड की बात करें, तो स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले यहां आबादी के हिसाब से पर्याप्त कूड़ादान की व्यवस्था नहीं है.
स्थानीय निवासी देबू चटर्जी ने कहा कि बारिश होने पर वहां जल जमाव की समस्या भी होती है. इससे मच्छरजनित रोग फैलने का खतरा बना होता है. सुबह कचरा उठाने के लिए केएमसी की गाड़ी आती है, लेकिन इलाके में कूड़ेदान की व्यवस्था भी जरूरी है. दिलीप साहा का कहना है कि लेक रोड रिहायशी इलाकों में आता है. बहुल आबादी और इलाके में काफी निजी कार्यालय हैं. इसके बावजूद इलाके में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है.
ऐसी स्थिति पोर्ट के कई इलाकों में भी देखी गयी. वार्ड नंबर 77 व 78 अंतर्गत कई इलाकों में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है.
एमएम अली रोड के निवासी अरमान खान ने आरोप लगाया है कि बस्ती इलाकों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. आबादी के हिसाब से कूड़ेदान नहीं है. बारिश के समय जल-जमाव होता है. सारा कचरा पानी में तैरने लगता है. काफी मशक्कत के बाद जब जमा पानी का स्तर घटता है, तो पूरे सड़क पर कूड़ा-करकट फैला होता है.
पोर्ट के इकबालपुर समेत निकटवर्ती कई इलाके के लोगों ने भी आबादी से हिसाब से कूड़ेदान की संख्या बढ़ाने की मांग की है. साफ-सफाई समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर भी स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन के रवैये को लेकर कई सवाल उठाये हैं.

वार्ड नंबर 87
पार्षद सुब्रत घोष ने आरोप लगाया है विपक्षी दलों के पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. आरोप के अनुसार पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी उपलब्ध नहीं कराये जाते. इलाके में सुलभ शौचालय बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं, लेकिन इसमें भी अड़चन खड़ी हो गयी है.
वार्ड नंबर 78
पार्षद निजामुद्दीन शम्स ने कहा है कि उनके वार्ड में कूड़ेदान की पर्याप्त संख्या नहीं है, यह सही बात है. स्थानीय लोगों की समस्या सुलझाने के लिए कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था के लिए उन्होंने एक महीने पहले डीजी (एसडब्ल्यूएम) को पत्र लिखा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द इलाके में पर्याप्त कूड़ेदान की व्यवस्था हो जायेगी.
वार्ड नंबर 77 की पार्षद शमीमा रेहान खान से उपरोक्त मुद्दे पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें