19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाइघाटा में तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला

कोलकाता़ तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला करके बदमाश फरार हो गये़ इस घटना में गोबरडांगा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अाशीष बनर्जी बाल बाल बच गये़ उनकी पत्नी झूमा बनर्जी उस वार्ड के तृणमूल पार्षद हैं. यह घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब गाइघाटा के ठाकुरनगर के पास घटी़ […]

कोलकाता़ तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला करके बदमाश फरार हो गये़ इस घटना में गोबरडांगा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अाशीष बनर्जी बाल बाल बच गये़ उनकी पत्नी झूमा बनर्जी उस वार्ड के तृणमूल पार्षद हैं. यह घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब गाइघाटा के ठाकुरनगर के पास घटी़ घटना के वक्त आशीष बनर्जी पार्टी के काम से अपनी गाड़ी से गाइघाटा पार्टी कार्यालय जा रहे थे़.

उसी दौरान ठाकुरनागर इलाके के पास के पहुंचते ही दाे मोटसाइकिल सवार बदमाश अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ धमके और उनको लक्ष्य कर पांच राउंड गोली चला कर फरार हो गये़ श्री बनर्जी किसी प्रकार गाड़ी से उतर कर पास के घर में छिप गये़ घटना की जानकारी लगते ही पार्टी कर्मी व समर्थक मौके पर पहुंच कर उन्हें वहां से बचा कर ले गये़ घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है़ श्री बनर्जी ने गोबरगांडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है़.

पार्षद झूमा देवी का आरोप है कि उनके दल के कुछ लोग असामाजिक गतिविधियों में शामिल है़ं वे लोग इलाके में स्थित एक अस्पताल का पुन:निर्माण में कुछ बेईमान ठेकेदार के साथ मिल कर घोटाला कर रहे थे़ उसका उन्होंने विरोध किया था़ साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस बात से अवगत कराया था़ इसके विरोध में ही उनके पति पर हमला किया गया है़.
दूसरी ओर से गोबरडांगा नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष दे ने कहा कि वह खुद ही अपराधियों के साथ घूमते हैं. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है़ पुलिस की छानबीन के बाद ही असल बात निकल कर सब के सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें