कोलकाता: राज्य के विभिन्न जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है. इसके चलते बाढ़ की स्थिति बिगड़ने की आशंका है. कई दिनों से मूसलधार बारिश नहीं होने के कारण अधिकतर इलाकों में बाढ़ का पानी उतर गया था, लेकिन फिर से वही भयावह तस्वीर दिखायी देने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के पांच जिलों और उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है.
अलीपुर मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण कम दबाव सक्रिय हो गया है, जिसे भारी बारिश के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जाता है.
कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्व व पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही विशेषज्ञों ने उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार, कालिम्पोंग, जलपाइगुड़ी व अलीपुरदुआर जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. तटीय इलाकों में अधिक बारिश होने का अनुमान है. निम्न दबाव के फलस्वरूप रविवार को पश्चिमांचल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.