Advertisement
पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि पर भ्रम की स्थिति
कोलकाता: तेल विपणन कंपनियों द्वारा ईंधन पंप मालिकों को दिये जाने वाले डीलर कमीशन को बढ़ाने से भले ही एक अगस्त की आधी रात से पेट्रोल व डीजल के लिए उपभोक्ताओं को और अधिक भुगतान करने की स्थिति पैदा हुई हो, लेकिन इसे लेकर बंगाल में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वर्तमान में पेट्रोल […]
कोलकाता: तेल विपणन कंपनियों द्वारा ईंधन पंप मालिकों को दिये जाने वाले डीलर कमीशन को बढ़ाने से भले ही एक अगस्त की आधी रात से पेट्रोल व डीजल के लिए उपभोक्ताओं को और अधिक भुगतान करने की स्थिति पैदा हुई हो, लेकिन इसे लेकर बंगाल में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वर्तमान में पेट्रोल के लिए 2.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 1.65 रुपए प्रति लीटर कमीशन तय है. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग है कि पेट्रोल के लिए एक रुपया प्रति लीटर और डीजल के लिए 0.72 रुपया प्रति लीटर कमीशन बढ़ाया जाय. एसोसिएशन अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि कमीशन की नयीं दरें एक अगस्त से लागू होंगी.
हालांकि वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार सेन ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी उनके पास नहीं आयी है. ना ही मंत्रालय सूत्रों से और ना तेल विपणन कंपनियों की ओर से. इसके अलावा यह कमीशन किस तरह से लागू किया जायेगा, यह भी स्पष्ट नहीं है. वह चाहते हैं कि जो छोटे डीलर हैं उनका हित सुरक्षित हो. साथ ही उपभोक्ताओं के हितों पर भी आंच न आये. इसलिए फिलहाल कम से कम बंगाल में तो कीमत बढ़ने की स्थिति नहीं है.
डीलर एसोसिएशन ने दी थी हड़ताल की धमकी : उल्लेखनीय है कि डीलर एसोसिएशन ने 16 जून से खुदरा कीमतों में दैनिक परिवर्तन किए जाने के बाद से ही हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी. डीलर एसोसिएशन ने 16 जून से खुदरा कीमतों में दैनिक परिवर्तन किए जाने के बाद से ही हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.
संसद में 26 जुलाई को पेट्रोलियम मंत्रालय के दिये गये बयान के अनुसार, 16 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 64.11 रुपये प्रति लीटर और 54.93 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें से पेट्रोल के लिए 2.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 1.65 रुपये प्रति लीटर डीलर कमीशन शामिल था. डीलर्स का कहना है कि वर्तमान में खर्च को पूरा करने और लाभ कमाने के लिए दिया जाने वाला कमीशन बहुत कम है. राष्ट्रीय औसत बिक्री प्रति आउटलेट 170 किलोलीटर ईंधन हर महीने है. श्री बंसल के मुताबिक इस बिक्री को संभालने के लिए एक डीलर को केवल 14 पैसे प्रति लीटर बचता है, जो प्रति माह करीब 25,000 रुपये का लाभ देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement