प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन आशीष कुंडू का कहना है कि इस तरह के घटना के पीछे किसी विराट गिरोह का हाथ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दुलाल हुसैन फरजी नियुक्त पत्र लेकर गाजोल के पांडुआ सर्कल के अकालपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचा. नियुक्ति पत्र में प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन का फरजी हस्ताक्षर था. नियुक्ति पत्र में लिखा था कि 24 अगस्त के अंदर उसकी नियुक्ति की व्यवस्था करनी होगी.
प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को नियुक्ति पत्र पर शक हुआ और उन्होंने सहायक विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को सूचित किया. वहां से कर्मचारी ने आकर नियुक्ति पत्र की जांच-पड़ताल कर उसे फरजी करार दिया. प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन का हस्ताक्षर भी जाली पाया गया. प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन आशीष कुंडू इन दिनों भुवनेश्वर में हैं. उन्हें भी फरजी नियुक्ति पत्र की कॉपी भेजी गयी. उसके बाद आशीष कुंडू ने ई-मेल के जरिये पुलिस को सूचित किया और सोमवार रात को ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ भारतीय आचार संहिता की धारा 420, 464, 468, 469 व 471 के तहत मामला दर्ज किया गया.