मालदा. ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के बाचामारी इलाके में एक कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह को छात्रा का लटकता हुआ शव मालदा थाना पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. इस घटना को लेकर मृत छात्रा के परिवार ने उसके एक सहपाठी अपूर्व मंडल के विरुद्ध ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत छात्रा का नाम उमा पाल (19) है. वह मालदा कॉलेज के बांग्ला ऑनर्स के प्रथम वर्ष की छात्रा थी. छात्रा के परिवार के लोगों का आरोप है कि उमा के साथ अपूर्व मंडल का लंबे समय से प्रेम था. अपूर्व भी मालदा कॉलेज के उसी विभाग का छात्र है. इस प्रेम को दोनों परिवारों ने मान भी लिया था, लेकिन अचानक पिछले कई सप्ताह से अपूर्व उमा के बीच संबंध बिगड़ गया.
पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता अरूण पाल ने बताया कि अपूर्व के साथ मेलजोल को लेकर पहले रोका गया, लेकिन बाद में मान लिया. पिछले कई सप्ताह से इन दोनों में कुछ अनबन के कारण उमा पूरी तरह से टूट चुकी थी, उमा ने बताया था कि अपूर्व अब उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता, इसके बाद उसने फांसी लगा ली. उन्होंने आरोप लगाया कि अपूर्व के उकसावे पर उमा ने आत्महत्या की. इधर,पुलिस ने बताया क युवती की आत्महत्या को लेकर एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी की तलाश की जा रही है.