29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को लेकर हुई बैठक

रायगंज. गरीबी रेखा के नीचे बसर करनेवाले परिवारों के लिए चालू ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना’ और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कांट्रैक्चुअल और अस्थायी कर्मचारियों के चालू ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना की सुविधा सभी तक पहुंचाने के लिए शनिवार को उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन ने एक बैठक की. रायगंज के कर्णजोड़ा स्थित जिला कलेक्ट्रेट […]

रायगंज. गरीबी रेखा के नीचे बसर करनेवाले परिवारों के लिए चालू ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना’ और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कांट्रैक्चुअल और अस्थायी कर्मचारियों के चालू ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना की सुविधा सभी तक पहुंचाने के लिए शनिवार को उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन ने एक बैठक की.

रायगंज के कर्णजोड़ा स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित इस बैठक में उक्त योजनाओं के राज्य नोडल ऑफिसर तुषार कांति पाठक, जिला नोडेल ऑफिसर शुभ्रदीप गुप्त, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा के अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अध्यक्ष, बीएमओएच, सभी नर्सिंग होमों के मालिक, बीमा कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में इन योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों को लाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई. योजना का लाभ सभी को आसानी से कैसे मिले, इस पर भी बात हुई. उल्लेखनीय है कि इन योजनाओं के तहत कई सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिंग में लाभ मिलने में समस्या की शिकायतें आ रही हैं.


उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत प्रत्येक कार्डधारक को साल में इलाज के लिए अधिकतम 30 हजार रुपये मिलने का प्रावधान है. वहीं स्वास्थ्य साथी योजना के तहत साल में डेढ़ लाख रुपये और भीषण बीमारी होने पर 5 लाख रुपये तक का प्रावधान है. अनियमितता की स्थिति में जिला नोडल अधिकारी शुभ्रदीप गुप्त ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें