एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मौसम में थोड़ा सुधार हुआ है और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा कम पानी छोड़े जाने की वजह से राज्य के बाढ़ प्रभावित 11 जिलों में स्थिति में सुधार हुआ है.
राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में करीब 2067 राहत शिविर लगाये गये हैं, जहां करीब 45,000 लोगों ने शरण ली है. इसी बीच, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने सुबह पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के घाटाल इलाके के एक घर के नौ सदस्यों को बचाया.