Advertisement
तृणमूल के विधायक व पार्षद समर्थकों में झड़प
कोलकाता: सड़क पर फैली गंदगी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को लेकर मार खाये तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के परिजन कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के घर के सामने गुहार लगाने पहुंचे, जिन्हें किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस कालीघाट थाना […]
कोलकाता: सड़क पर फैली गंदगी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को लेकर मार खाये तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के परिजन कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के घर के सामने गुहार लगाने पहुंचे, जिन्हें किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस कालीघाट थाना भेजी, जहां शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, घटना 88 नंबर वार्ड की है, जहां स्थानीय पार्षद माला राय और विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय के समर्थकों के बीच झड़प हुई. झड़प में घायल स्थानीय निवासी देवाशीष साधुखां रास्ते में पड़े कचरे को देख कर विरोध करने लगा. उसका कहना है कि जिस तरह डेंगू और अन्य रोग फैल रहे हैं, उसको देखते हुए इस तरह सड़क पर कचरा फेंकना गलत है. चूंकि देवाशीष की पहचान विधायक गुट से है, इसलिए पार्षद के समर्थक नाराज हो गये और बात तू तू मैं मैं से बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गयी.
पार्षद के समर्थकों के हमले से देवाशीष के मुंह और चेहरे पर चोटें आयीं, जिसका प्राथिमक उपचार कराकर वह और उनके परिवार के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर पहुंच गये, जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझा बुझा कर कालीघाट थाना भेज दिया. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement