यह कहना है संस्थान के मंच एंकर निरंजन शर्मा का. शुक्रवार को सिलीगुड़ी के जाजोदिया मार्केट के एक लॉज में संस्थान की ओर से आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी दी. श्री शर्मा का कहना है कि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक श्री कैलाश ‘मानव’ बीते 32वर्षों से संस्थान के जरिये अपंग, अनाथ, निर्धन, विधवा, वद्ध व वंचितों की निःस्वार्थ सेवा कर उन्हें जीने की राह दिखा रहे हैं.
इस निःस्वार्थ सेवा के लिए संस्थान को केवल राजस्थान या केवल देश भर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अच्छा खासा आर्थिक अनुदान प्राप्त होता है. समाजसेवियों से मिलनेवाले इस आर्थिक अनुदान से ही हर रोज तकरीबन सौ निःशक्तों का निःशुल्क ऑपरेशन व अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त सैकड़ों मरीजों का इलाज 1100 बेडों और अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था से युक्त संस्थान के हॉस्पिटल में किया जाता है. इलाज के अलावा भी यहां मरीजों के बेहतर जिंदगी गुजारने के लिए हर सुविधा, ठहरने, खानेपीने की भी निःशुल्क व्यवस्था है. संस्थान के फिल्ड प्रभारी हेमंत गिरी गोस्वामी का कहना है कि संस्थान के इस सेवामूलक कार्यों में आर्थिक अनुदान कर अपनी सेवा का उत्कष्ठ योगदान करनेवाले समाजसेवियों का समय-समय पर सम्मान किया जाता है. संस्थान ने इसबार यह सम्मान समारोह सिलीगुड़ी के समाजसेवियों के लिए आयोजित करने का फैसला लिया है.