कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे ने अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवारखड़ा करने का आज निर्णय किया. वाम मोर्चे के अध्यक्ष बिमान बोस ने आज अपने उम्मीदवार केरूप में माकपा के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के पूर्व महापौर विकास रंजन भट्टाचार्य के नाम की घोषणा की है. वाम मोर्चे के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, हमने कांग्रेस से एक साझा स्वतंत्र उम्मीदवार उतारने को लेकर संपर्क किया था, लेकिन कांग्रेस स्वयं ही अपना उम्मीदवार उतार रही है. इसलिए हमने विकास रंजन भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया.
इस फैसले को वाम-कांग्रेस के गठबंधन में दरार केरूप में देखा जा रहा है. गठबंधन ने राज्य में विधानसभा का चुनाव साथ मिलकरलड़ा था. तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही कहा है कि अगर कांग्रेस प्रदीप भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाती है तो राज्यसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सीटों पर पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी. राज्य में राज्यसभा की छह सीटों के लिए आठ अगस्त को चुनाव होगा.