Advertisement
हेल्थ पार्क में लगेंगे औषधीय पौधे
करीब 440 कट्ठा जमीन पर फैला उत्तर हावड़ा के जीटी रोड स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल का नवीकरण किया जा रहा है. साथ ही एक करोड़ की लागत से पांच बीघा में हेल्थ पार्क भी बनाया जा रहा है. इसके लिए साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. पार्क में मॉर्निंग वाकरों और मरीजों के […]
करीब 440 कट्ठा जमीन पर फैला उत्तर हावड़ा के जीटी रोड स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल का नवीकरण किया जा रहा है. साथ ही एक करोड़ की लागत से पांच बीघा में हेल्थ पार्क भी बनाया जा रहा है. इसके लिए साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. पार्क में मॉर्निंग वाकरों और मरीजों के लिए विशेष सुविधा रहेगी. लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पार्क में आैषधीय पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही जॉगिंग ट्रैक की भी सुविधा रहेगी. यह पार्क निर्मल बंगला प्रोजेक्ट एवं स्थानीय विधायक वैशाली डालमिया के प्रयास से बन रहा है.
टीएल जायसवाल अस्पताल इस अंचल का पुराना अस्पताल है. लेकिन इसकी हालत वाम जमाने से ही बदतर है. यहां डॉक्टरों एवं सुविधाओं की कमी है. सबसे बड़ी परेशानी बारिश में होती है. अस्पताल परिसर में घुटने भर पानी जम जाता है. इस समस्या से अब तक पूरी तरह निजात नहीं मिल पाया है.
पिछले दिनों हुई बारिश में अस्पताल के वार्ड और रसोई घर में पानी से भर गया था. जलजमाव की समस्या और अस्पताल की अवस्था ठीक करने के लिए स्थानीय विधायक वैशाली डालमिया प्रयास कर रही हैं. अस्पताल के नवीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए विधायक फंड से 45 लाख रुपये मिले हैं. सांसद कोटे से भी राशि आवंटित हुई है. काम आधा से अधिक हो गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक नवीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल वार्ड के नवीकरण का काम हो चुका है.
प्रत्येक वार्ड के नवीकरण पर 15 से 20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. कुछ वार्ड में एसी लगायी गयी है. अस्पताल में पानी न जमे, इसके लिए काम जारी है. अस्पताल को चारों ओर से तीन फीट ऊंचा किया जा रहा है.
अस्पताल की हालत वर्षों से बदतर थी, लेकिन अब सुधार हुआ है. विधायक व सांसद कोटे से नवीकरण का काम जारी है. हेल्थ पार्क बनाया जा रहा है. पार्क में स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. अस्पताल परिसर में सात हाई मास्क लाइट लगायी गयी हैं. अस्पताल की निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम किया जा रहा है.
वैशाली डालमिया, विधायक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement