Advertisement
प्रथम वर्ष के लिए दाखिले की तिथि बढ़ी
अंतिम तिथि 24 जुलाई से बदल कर 31 जुलाई तक कर दी गयी कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े कई कॉलेजों में स्नातक स्तर पर दाखिले की तिथि में फेरबदल किया गया है. कई छात्र संगठनों ने उच्च शिक्षा विभाग में पत्र लिख कर अपील की थी कि अच्छे कॉलेजों में अभी भी सीटें रिक्त हैं. […]
अंतिम तिथि 24 जुलाई से बदल कर 31 जुलाई तक कर दी गयी
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े कई कॉलेजों में स्नातक स्तर पर दाखिले की तिथि में फेरबदल किया गया है. कई छात्र संगठनों ने उच्च शिक्षा विभाग में पत्र लिख कर अपील की थी कि अच्छे कॉलेजों में अभी भी सीटें रिक्त हैं.
इस हिसाब से दाखिले की तारीख बढ़ा दी जाये तो कुछ आैर मेधावी छात्रों को अवसर मिल सकता है. इस अपील को मानते हुए विश्वविद्यालय की काउंसिल फॉर अंडरग्रेजुएट स्टडीज ने तारीख बढ़ाने की अनुमति दी है. अंतिम तिथि 24 जुलाई से बदल कर 31 जुलाई तक कर दी गयी है. विश्वविद्यालय से एफिलियेटेड कॉलेज अब 31 जुलाई तक नये आवेदन आनलाइन ले सकते हैं. दाखिले की प्रक्रिया 7 अगस्त तक समाप्त हो जायेगी. इसके बाद कोई आवेदन नहीं स्वीकार्य होगा. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से भी संबंधित सूचना छात्र हासिल कर सकते हैं.
काउंसिल फॉर अंडरग्रेजुएट स्टडीज के सचिव निशात आलम ने बताया कि सभी कॉलेज के प्रिंसिपलों को मेधा के आधार पर रिक्त सीटों पर दाखिला लेने के लिए सूचना दी गयी है. प्रथम वर्ष (स्नातक) के लिए कॉलेजों को यह अधिकार है कि वे नये आवेदन ऑनलाइन ले सकते हैं. तीन साल के स्नातक स्तर के कोर्स के प्रथम वर्ष के छात्रों को मेरिट क्राइटेरिया पर ही दोबारा दाखिला दिया जायेगा.
अभिभावकों ने भी तारीख बदलने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद काउंसिल व डीन फैकल्टी ने दाखिले की तिथि में बदलाव किया है. कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू हो जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement