Advertisement
दिल्ली के सभी कार्यक्रम छोड़ कर ममता कोलकाता लौटीं
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की पत्नी का निधन कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की पत्नी बबली चटर्जी का बुधवार को निधन हो गया. दुख की इस घड़ी में पार्थ को सांत्वना देने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर कोलकाता लौट आयीं. वह आरएन टैगोर अस्पताल पहुंचीं. […]
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की पत्नी का निधन
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की पत्नी बबली चटर्जी का बुधवार को निधन हो गया. दुख की इस घड़ी में पार्थ को सांत्वना देने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर कोलकाता लौट आयीं. वह आरएन टैगोर अस्पताल पहुंचीं.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को बबली चटर्जी को हार्ट अटैक आया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत आरएन टैगोर अस्पताल में भरती किया गया. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर उन्हे वेंटिलेशन पर रखा, जहां लगातार उनकी हालत बिगड़ती गयी. अथक प्रयास के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की खबर मिलते ही समर्थकों में शोक की लहर फैल गयी.
बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और पार्थ चटर्जी के घर पहुंचने लगे. मेयर शोभन चटर्जी भी उनके घर पहुंचे. बबली चटर्जी के निधन की खबर पाते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना दिल्ली दौरा बीच में छोड़ कर कोलकाता आ गयीं. एयरपोर्ट से सीधे वह अस्पताल पहुंचीं, जहां बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement