Advertisement
बारिश से दक्षिण बंगाल के कई जिले जलमग्न
कोलकाता. लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई जिले जलमग्न हैं. दुर्गापुर, आसनसोल, आरामबाग समेत अन्य शहरों में पानी जमा हो गया है. हावड़ा के उलबेड़िया की भी यही स्थिति है. डीवीसी और दूसरे बैरेज से पानी छोड़े जाने से स्थिति आैर बिगड़ गयी है. आरामबाग शहर के कई इलाकों में फिर से पानी […]
कोलकाता. लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई जिले जलमग्न हैं. दुर्गापुर, आसनसोल, आरामबाग समेत अन्य शहरों में पानी जमा हो गया है. हावड़ा के उलबेड़िया की भी यही स्थिति है. डीवीसी और दूसरे बैरेज से पानी छोड़े जाने से स्थिति आैर बिगड़ गयी है. आरामबाग शहर के कई इलाकों में फिर से पानी प्रवेश कर गया है. तीलडांगा, मनसातला, कालीपुर साजीडांगा समेत कई निचले इलाके जलमग्न हैं. 80 घर पानी में पूरी तरह डूब गये हैं. प्रशासन की आेर से इलाके में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
खानाकुल में रूपनारायण नदी का बांध टूट गया है, जिस कारण कई गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. काकनान, धान्यघोरी, राजरहाटी एक व दो नंबर अंचल के कई गांव जलमग्न हो गये हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रत्येक वर्ष बांध टूट जाता है. प्रशासन को बार-बार बताये जाने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ.
मंगलवार को डीवीसी से फिर पानी छोड़े जाने के कारण हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर के लोग चिंतित हैं.उदयनारयणपुर के निचले इलाकों में पानी घुसने की आशंका है. दुर्गापुर के 21 नंबर वार्ड के तपोवन, 20 नंबर वार्ड के विद्यासागर पल्ली, 13 नंबर वार्ड के चासीपाड़ा, श्रीनगरपल्ली, डी ब्लॉक, लिंक पार्क, खटालपाड़ा, स्टील पार्क आदि इलाकों में पानी घुस गया है. वीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिलों की भी यही हालत है.
कई गांव पानी में डूब गये हैं. हजारों प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. इससे बाढ़ की स्थिति आैर भी गंभीर होने का डर सताने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement