Advertisement
मुख्य सचिव ने किया झारखंड के समकक्ष को फोन, पानी नहीं छोड़ने का अनुरोध
डीवीसी को फिर लिखा पत्र कोलकाता : लगातार हो रही बारिश, दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) व झारखंड से काफी पानी छोड़े जाने के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति आैर गंभीर हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने जहां एक आेर डीवसी पर असहयोग का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी […]
डीवीसी को फिर लिखा पत्र
कोलकाता : लगातार हो रही बारिश, दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) व झारखंड से काफी पानी छोड़े जाने के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति आैर गंभीर हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने जहां एक आेर डीवसी पर असहयोग का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी राज्य के मुख्य सचिव ने पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्य सचिव को फोन कर पानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया है.
राज्य सचिवालय नवान्न से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव मलय दे ने मंगलवार को झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को फोन कर उन्हें राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में बताया.
उन्हें कहा कि झारखंड से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ने से पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. इसलिए फिलहाल आैर पानी नहीं छोड़ा जाये. इसके साथ ही राज्य सरकार की आेर से फिर डीवीसी को पत्र लिख कर पानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. साथ ही सेंट्रल वाटर कमिशन को भी राज्य सरकार की आेर से स्थिति से अवगत कराया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को भी राज्य की आेर से डीवीसी को पत्र लिख कर पानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement