स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पीटा
मालदा : इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के रवींद्र एविन्यू इलाके में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक सनकी प्रेमी ने छात्रा के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हालत में छात्रा सुषमा मंडल (15) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह छात्रा स्थानीय रामकिंकर गर्ल्स हाईस्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ती है. इधर,स्थानीय लोगों ने घटना के बाद भागते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई कर दी एवं बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. यह युवक कालियाचक थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी का निवासी बताया गया है एवं बारहवीं कक्षा का छात्र है.
छात्रा के परिवार के लोगों का कहना है कि प्रसेनजीत मंडल (20) नामक एक युवक सुषमा को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. उसने कई बार उसे प्रेम प्रस्ताव भेजा, जिसे सुषमा ने ठुकरा दिया. इसी आक्रोश में इस युवक ने मंगलवार शाम को घर में घुसकर सुषमा के पेट में चाकू से कई बार वार कर दिया. उस समय घर में कोई नहीं था. बाद में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया एवं पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर इंग्लिशबाजार थाना के आईसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि इंग्लिशबाजार थाने में एक युवक के विरुद्ध एक छात्रा की चाकू घोंपकर हत्या का प्रयास करने की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है.