23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के समर्थन में उतरे शिक्षा मंत्री

कोलकाता : चारू चंद्र कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद समर्थकों द्वारा किये गये अभद्र आचरण को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गंभीरता से लिया है. इस मुद्दे पर शिक्षकों का साथ देते हुए उन्होंने आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआइआर कराने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बीते दिनों कॉलेज के सलाना जलसे के लिए […]

कोलकाता : चारू चंद्र कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद समर्थकों द्वारा किये गये अभद्र आचरण को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गंभीरता से लिया है. इस मुद्दे पर शिक्षकों का साथ देते हुए उन्होंने आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआइआर कराने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बीते दिनों कॉलेज के सलाना जलसे के लिए छात्र संसद के नेताओं ने चार लाख रुपये की मांग कॉलेज प्रबंधन से की थी. रुपये देने में प्रबंधन ने असमर्थता जतायी थी. इससे नाराज तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं ने कॉलेज अध्यक्ष का घेराव किया और उनसे अभद्रता की.
इससे नाराज शिक्षकों ने शनिवार को कॉलेज के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था. ममले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शिक्षकों का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. मंगलवार से कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी पार्ट वन की परीक्षा शुरू हो रही है. उन्होंने परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो इसके लिए शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें