Advertisement
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी सीएम
दिल्ली सफर के दौरान उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विपक्षी नेताआें के साथ बैठक की भी तैयारी कोलकाता : केंद्र सरकार आैर भाजपा के साथ राजनीतिक मतभेद को दरकिनार रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुश्री बनर्जी नवनिर्वाचित […]
दिल्ली सफर के दौरान उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विपक्षी नेताआें के साथ बैठक की भी तैयारी
कोलकाता : केंद्र सरकार आैर भाजपा के साथ राजनीतिक मतभेद को दरकिनार रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुश्री बनर्जी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था.
जानकारी के मुताबिक सुश्री बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 24 जुलाई यानी सोमवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगी. 25 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह दिल्ली में विपक्षी दलों के कुछ नेताआें के साथ भी मिलेंगी.
सूत्रों के अनुसार अपने इस दिल्ली सफर के दौरान सुश्री बनर्जी उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विभिन्न विपक्षी दलों के साथ बैठक रणनीति पर चर्चा करेंगी. राष्ट्रपति चुनाव में जहां विपक्षी एकता में सेंध लग गयी थी आैर कई विपक्षी दलों ने एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया था, वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. \
रामनाथ कोविंद के नाम पर वोट करनेवाले कई विरोधी दलों ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करने का एलान कर दिया है. इस परिस्थिति में भाजपा को घेरने व विपक्षी दलों की एकजुटता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं ममता बनर्जी का दिल्ली का यह सफर काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री 27 जुलाई को कोलकाता वापस लौटेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement