25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कों से तेज निकल रहीं लड़कियां : शर्मा

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन. 300 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित कोलकाता : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को मारवाड़ी समाज के 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेधा-सम्मान से नवाजा गया. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाला ने समारोह की अध्यक्षता की. राज्य सरकार के प्रधान सचिव बीपी गोपालिका, एडिशनल […]

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन. 300 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
कोलकाता : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को मारवाड़ी समाज के 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेधा-सम्मान से नवाजा गया. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाला ने समारोह की अध्यक्षता की.
राज्य सरकार के प्रधान सचिव बीपी गोपालिका, एडिशनल पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, सीताराम शर्मा, बीएल मित्तल, संजय गुप्ता,अनिल जैन व शिव कुमार लोहिया इस अवसर पर अतिथि बतौर उपस्थित थे. वरिष्ठ आइएएस अधिकारी बीपी गोपालिका ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज का युग ज्ञान का युग है. भारतीय मेधा का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है.
उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर छात्र-छात्राओं को कुछ प्रेरक टिप्स भी दिये. एडिशनल पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी में मेधा होती है, कठिन मेहनत से ही मेधा को उभार मिलता है. प्रधान वक्ता सीताराम शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति नवजागरण देखने को मिल रहा है. मेधावी बच्चे आज हर क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दौर में कन्याओं को अधिक शिक्षा नहीं लेने दी जाती थी, लेकिन आज कन्याएं कई क्षेत्रों में लड़कों से अधिक तेज निकल रही हैं. समारोह के अध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाला ने मारवाड़ी में अपना संबोधन रखते हुए कहा कि यह सम्मान बच्चों की मेधा का सम्मान है.
इससे अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के बच्चों को अपनी भाषा के प्रति भी रूझान रखना चाहिए. प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि हमारा समाज अपनी कर्मभूमि पर धर्म, सेवा, शिक्षा, चिकित्सा-सभी प्रकार से सेवा कार्यों में जुटा हुआ है. यह सेवा-भावना हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन कुछ चुनौतियां हमारे समाज के सामने हैं.
हमारी नयी पीढ़ी ने धन भी कमाया है और समाज के काम में भी लगा रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं पर आडंबर भी देखने में आ रहा है. शादी-व्याहों में अनावश्यक दिखावा, मद्यपान आदि का चलन भी बढ़ रहा है. यह चिंताजनक बात है. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन ने इस कुप्रथा को रोकने के लिए प्रयास आरम्भ कर दिये हैं. इसमें सभी को सोचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारा समाज बदनाम हो रहा है. उन्होंने अपनी भावी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से विचार रखे. प्रादेशिक महामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाला ने संस्था की गतिविधियों एवं मेधा सम्मान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्था समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए प्रयत्नशील रहेगी.
शिक्षानुरागी बनवारीलाल मित्तल ने इस अवसर पर छात्र-छात्रा व युवा उद्यमियों के लिए प्रेरक सम्बोधन किया. संस्था के उपाध्यक्ष निर्मल सराफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर लोक संस्कृति के अध्यक्ष संदीप गर्ग, अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता, जसवंतगढ़ नागरिक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर सारडा, संजय सराफ, सीए सुदर्शन अग्रवाल व विनय दूबे को सम्मानित किया गया. समारोह में रतन शाह, भानीराम सुरेका, विजय गुजरवासिया सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित थे.
कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल अग्रवाल, गोपी धुवालिया, सीएससारडा, विश्वनाथ खरकिया, सुनील डोकानिया, शिव कुमार अग्रवाल, कमल जैन, रूपक केडिया, महेंद्र गुप्ता, संजय भरतिया, सज्जन बेरीवाल, अनिल डालमिया, हरि अग्रवाल, नवल जालान, अभिषेक शरद आदि सक्रिय थे. कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष प्रकाश चंडालिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें