23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पार्टी दफ्तर में बैठेंगे मदन निभायेंगे दल की जिम्मेवारी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा अब पार्टी दफ्तर में बैठेंगे और पार्टी के सांगठनिक दायित्वों का निर्वाह करेंगे. खुद यह जानकारी शनिवार को मदन मित्रा ने देते हुए कहा कि शहीद दिवस के दिन वह तृणमूल कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ दक्षिण कोलकाता से जुलूस लेकर सभास्थल तक पहुंचे थे. […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा अब पार्टी दफ्तर में बैठेंगे और पार्टी के सांगठनिक दायित्वों का निर्वाह करेंगे. खुद यह जानकारी शनिवार को मदन मित्रा ने देते हुए कहा कि शहीद दिवस के दिन वह तृणमूल कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ दक्षिण कोलकाता से जुलूस लेकर सभास्थल तक पहुंचे थे. वह धर्मतल्ला के पास जब पहुंचे, तो उनकी तबीयत खराब हो गयी.
उन्हें देखकर सभा के अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने उनको फोन पर कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) उन्हें मंच पर बुला रही है. थोड़ा स्वस्थ होकर जब वह मंच तक पहुंचे, तो उस वक्त दीदी भाषण देना शुरू कर दी थी. तब उन्होंने निर्णय लिया कि अगर वह मंच पर चढ़ते हैं तो दीदी के भाषण में व्यवधान होगा.
लिहाजा उन्होंने मंच के नीचे रहने का फैसला लिया. इसके बाद जब सभा समाप्त हुई और वह अपने समर्थकों के साथ चौरंगी स्थित पार्टी दफ्तर में पहुंचे, तो उस वक्त दीदी का फोन आया और वह इस बात से नाराज रहीं कि मैं मंच पर क्यों नहीं आया. बाद में दीदी ने निर्देश दिया कि वह अब से पार्टी दफ्तर में बैठेंगे और संगठन की जिम्मेवारी निभायेंगे.
मदन ने कहा कि मेरे लिए दीदी का आदेश ही सर्वोपरि है. लिहाजा जो लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मदन मित्रा पार्टी में उपेक्षित चल रहे हैं, यह खबर सही नहीं है. मैं शुरू से ही अपनी जिम्मेवारी निभाते आ रहा हूं और आगे भी तृणमूल के वफादार सैनिक होने के नाते निभाता रहूंगा.
जानकारों के मुताबिक मदन मित्रा के इस बात में दम है क्योंकि शहीद दिवस की सभा में ममता ने साफ कहा कि राजनीतिक प्रतिहिंसा के कारण केंद्र सरकार तृणमूल कांग्रेस के नेता और जनप्रतिनिधियों को सारधा व नारद जैसे झूठे मामलों में फंसा रही है. कभी सीबीआइ तो कभी इडी का डर दिखा रही है. इन सबसे वह डरनेवाली नहीं हैं और इनका मुकाबला करने को तैयार हैं. ऐसे में अगर कोई यह कहेगा कि ममता की दागदार छवि के कारण तृणमूल उनसे दूरी बरत रही है, तो यह बात सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें