28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा का था विशेष प्रबंध फिर भी मेट्रो में अफरातफरी

कोलकाता. शहीद दिवस को लेकर कोलकाता आनेवाले यात्रियों की भीड़ के कारण हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर अफरातफरी-सा माहौल रहा. मेट्रो में भी यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ज्यादा भीड़ धर्मतल्ला, मैदान, दमदम, चांदनी और रवींद्र सरोवर स्टेशन पर दिखी. इस दौरान कोलकाता पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था […]

कोलकाता. शहीद दिवस को लेकर कोलकाता आनेवाले यात्रियों की भीड़ के कारण हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर अफरातफरी-सा माहौल रहा. मेट्रो में भी यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ज्यादा भीड़ धर्मतल्ला, मैदान, दमदम, चांदनी और रवींद्र सरोवर स्टेशन पर दिखी. इस दौरान कोलकाता पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. मेट्रो में प्रवेश करनेवाले यात्रियों और उसके सामानों को हैंड मेटल डिटेक्टर व डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी.

आरपीएफ द्वारा मेट्रो भवन से सीसीटीवी द्वारा निगरानी की गयी. स्टेशन पर स्वान दस्ता भी तैनात किया गया था. लेकिन इसके बावजूद स्थिति बेकाबू होती दिखी. कई बार मेट्रो में इतने यात्री सवार हो गए कि गेट बंद नहीं हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने कुछ लोगों को मेट्रो से उतारकर ट्रेन रवाना कराया. मेट्रो के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ के साथ कमांडो के अतिरिक्त जवान तैनात थे.

खोले गये थे अतिरिक्त टिकट काउंटर : कोलकाता मेट्रो प्रशासन द्वारा अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गये थे. खास बात यह रही की इस वर्ष बिना टिकट यात्रा करनेवालों पर कड़ी नजर रखी गयी. बिना टिकट वाले यात्रियों की निगरानी के लिए स्मार्ट टिकट मशीनों के पास कमर्शियल विभाग के अतिरिक्त लोगों को तैनात किया गया था. टिकट खिड़की पर भीड़ कम हो इसके लिये एक्सप्लानेड स्टेशन, चांदनी चौक, मैदान और रवींद्र सदन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गये थे. मेट्रो की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि स्टेशनों पर एक साथ ज्यादा यात्रियों की भीड़ ना हो इस लिए तमाम इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें