नदिया जिले के कृष्णनगर से आये पवित्र सरकार ने भी कुछ ऐसा ही किया. उसने तृणमूल कांग्रेस के प्रचार के लिए एक ऐसी टोपी पहन रखी थी जो तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न से सजे हुए थे. उन फूलों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व व तृणमूल सरकार की नीतियों का समर्थन किया गया था. साथ ही शहीद दिवस में मारे गये लोगों के नाम भी टोपी में दर्ज किये गये. पेशे से व्यवसायी पवित्र ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद से ही वह पार्टी का समर्थक बन गया. हर बार शहीद दिवस की सभा में वह शरीक होता है और हर बार पार्टी के प्रचार के लिए वह नया-नया तरीका अपनाता है. पिछली बार उसने कागज और लकड़ी के चम्मचों से तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न से सजा वस्त्र बनाया था. उसने कहा कि वह अगली बार भी ममता बनर्जी को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है.
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस के समर्थन का अपनाया नया तरीका
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा में शरीक होने के लिए जैसे लोगों को हुजूम ही उमड़ पड़ा था. पार्टी समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के प्रचार व समर्थन का नया-नया तरीका अपनाया. कई समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के झंडे को अपना वस्त्र बना लिया तो कइयों ने तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न की […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा में शरीक होने के लिए जैसे लोगों को हुजूम ही उमड़ पड़ा था. पार्टी समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के प्रचार व समर्थन का नया-नया तरीका अपनाया. कई समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के झंडे को अपना वस्त्र बना लिया तो कइयों ने तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न की छवि पूरे शरीर पर ही बना डाली.
ममता को बताया मां
तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई शहीद सभा मंच से कुछ ही दूर डेकर्स लेन के निकट हमें एक एेसा व्यक्ति मिला, जो अपने पूरे शरीर में तृणमूल के झंडे की छवि बनाये हुये था. बातचीत में उसने हमें बताया कि वह हावड़ा जिले के रहने वाला है. उसने बेरोजगार होते हुए भी अपने शरीर में झंडा की छवि बनाने के लिए तीन हजार रुपये खर्च किया है. उसने अपने इलाके में चंदा जुगाड़ कर इस रकम को इकट्ठा किया. वह ममता बनर्जी को अपनी मां मानता है. अपनी मां से कितनी श्रद्धा रखता है वह उसे नहीं मालूम. लेकिन उसने कहा कि सीएम पूरे राज्यवासियों का ख्याल रखती है. उनके द्वारा किये जाने वाले विकास कार्य से वह काफी प्रभावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement