कोलकाता : कोलकाता में एक तांत्रिक के लिए कथित तौर पर काले जादू का साधन बनी तीन साल की अबोध बच्ची के शरीर में सात सूइयां चुभोई गईं थीं आखिरकार अनेक अमानवीय अत्याचार झेलने के बाद कल देर यहां एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. पुरुलिया की रहने वाली बच्ची की सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में बुधवार को सर्जरी की गयी थी और चिकित्सकों ने उसके शरीर से सात सूइयां निकालीं थीं. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि देर रात 2.40 बजे उसकी मौत हो गई.
अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘ ‘बच्ची की सर्जरी सफल रही थी और आईसीयू में उसकी हालत में सुधार हो रहा था. वह 48 घंटों की निगरानी में थी. लेकिन लगता है कि उसके कष्ट अब बर्दाश्त के बाहर हो गए थे. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘ हो सकता है कि उसके फेफड़े में संक्रमण हो गया हो. लेकिन हमें पोस्टमॉर्टम का इंतजार करना होगा जो कि शव परिजन को सौंपने से पहले किया जाएगा. ‘ उन्होंने कहा कि बच्ची ने उस व्यक्ति के कथित यौन शोषण तथा अन्य अत्याचारों का गहरा आघात झेला था.
बच्ची की मां आरोपी के घर में काम करती थी और खांसी जुकाम का इलाज कराने के लिए बच्ची को बांकुरा मेडिकल कालेज ले गई थी लेकिन उसके शरीर पर घाव देखने के बाद चिकित्सकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बच्ची को एसएसकेएम अस्पताल लाया गया और यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर से सात सूइयां बाहर निकालीं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ख्रिलाफ Pocso एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है.