रैली के दौरान पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटी हैं. इसका अंदाजा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में घटीं घटनाओं से लगाया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल की संस्कृति अलग है. यहां के निवासी सांप्रदायिकता और भदेभाव की राजनीति को कतई स्वीकार नहीं सकते हैं. रैली के दौरान सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ तमाम धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक समर्थक लोगों को खड़े होने की अपील की गयी है.