21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबकी सावन रुठ गये बदरा, गरमी झुलसा रही तन-बदन

सिलीगुड़ी. सावन के इस मौसम में जहां रिमझिम फुहार बरसनी चाहिए, वहीं सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. एक तरह से पूरा उत्तर बंगाल भीषण गरमी की चपेट में है. यहां के लोगों के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में इस प्रकार की गरमी नहीं देखी गयी. स्थानीय […]

सिलीगुड़ी. सावन के इस मौसम में जहां रिमझिम फुहार बरसनी चाहिए, वहीं सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. एक तरह से पूरा उत्तर बंगाल भीषण गरमी की चपेट में है. यहां के लोगों के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में इस प्रकार की गरमी नहीं देखी गयी. स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि गरमी की वजह से घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
पिछले दो-तीन दिनों के दौरान ही इतनी गरमी बढ़ी है. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के अधीन चंपासारी निवासी मिहिर कुमार झा का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से सिलीगुड़ी में रह रहे हैं, लेकिन इतनी गरमी कभी नहीं देखी. सिलीगुड़ी का मौसम आम तौर पर काफी सुहावना होता है. गरमी के मौसम में भी तापमान इतना अधिक नहीं होता है. मॉनसून के मौसम में तो इतनी गरमी होनी ही नहीं चाहिए. सुबह छह बजे धूप खिलने के साथ ही चिलचिलाती गरमी शुरू हो जाती है. शाम छह बजे तक आम लोगों को कोई राहत नहीं है. रात में भी गरमी पड़ने से लोग परेशान है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से पारा लगातार चढ़ रहा है. इस महीने की 14 तारीख तक सिलीगुड़ी शहर तथा इसके आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसक बाद से पारा लगतार ऊपर चढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि 15 तारीख से लेकर अब तक तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. 15 और 16 तारीख को सिलीगुड़ी शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था, जो 17 तारीख को बढ़ कर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया. 18 तारीख मंगलवार को तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गयी और यह आंकड़ा 38 डिग्री सेल्सियस हो गया. न्यूनतम तापमान में कहीं कोई कमी नहीं आयी है. सिलीगुड़ी शहर में न्यूनतम तापमान करीब करीब 26 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. तापमान का पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मंगलवार रात को थोड़ी-बहुत बारिश हो सकती है लेकिन इसमें गरमी में कोई कमी नहीं आयेगी. अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. दूसरी तरफ, पर्यावरणविदों ने इस भीषण गरमी के लिए पर्यावरण के नुकसान को जिम्मेदार ठहराया है. पर्यावरणविदों का कहन है कि मॉनसून में बारिश न होना और इतनी गरमी आश्चर्यजनक है.

ऐसा मुख्य रूप से पर्यावरण के नुकसान के वजह से ही हो रहा है. राज्य सरकार द्वारा मनोनीत ऑनरेरी वाइल्ड लाइफ वार्डेन डॉ पीडी भूटिया का कहना है कि लगातार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बड़े-बड़े भवन बनाया जा रहा है. कंस्ट्राक्शन पर किसी भी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है. इतनी गरमी से लोगों को कई बीमारियां हो सकती हैं. श्री भूटिया प्रख्यात चिकित्सक भी हैं. उन्होंने कहा कि इतना अधिक तापमान होने से सनस्ट्रोक होने का खतरा है. आदमी को पता भी नहीं चलेगा और हार्ट अटैक से मौत हो जायेगी. इस बीच भीषण गरमी ने सिलीगुड़ी के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. शहर की सड़कें आज सुनसान दिखी. लोग कम ही घर से निकल रहे हैं. बाजार आदि में लोगो की भीड़ काफी कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें