मालदा. लड़की ढूंढ़कर देने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, राजस्थान से आने वाले तीन युवकों के इस प्रस्ताव से मानिकचक थाना क्षेत्र के मथुरापुर बसस्टैंड इलाके में तनाव फैल गया. मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना में राजस्थान के इन तीन युवकों को महिला तस्कर के संदेह में स्थानीय लोगों ने सामूहिक पिटाई कर दी एवे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवकों में हरिश छेत्री, निर्मल छेत्री एवं रामदेव छेत्री शामिल है. ये तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं. मंगलवार सुबह को झारखंड के राजमहल के राजमहल से गंगा नदी को पार कर ये तीनों युवक मानिकचक पहुंचे. इसके बाद वे मथुरापुर बसस्टैंड के पास पहुंचकर कई युवकों को लड़की ढूंढ़ देने को कहा. इसके लिए इनलोगों ने 25 हजार रुपये देने का प्रस्ताव भी दिया. इसके बाद बस स्टैंड के पास एक खरीदारी कर रही एक महिला से कम उम्र की लड़की के इंतजाम करने को कहा. साथ ही उसे इसके लिए रुपये देने की बात कही. तीन अनजान युवकों को यह बात कहते सुनकर यह महिला गुस्से में आ गयी एवं आसपास के लोगों को इस बारे में बताया.
यह घटना सामने आते ही स्थानीय लोग गुस्से में आ गये एवं इन तीनों युवकों से पूछताछ शुरू की. इन तीनों की बातों में तालमेल का अभाव देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ एवं इन तीनों की पिटाई कर दी. सिविक वालेंटियर सोमनाथ झा ने बताया कि महिला तस्कर होने के संदेह में लोगों ने इनकी पिटाई होते देख वह वहां पहुंचे एवं पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर इनलोगों ने तीनों को मानिकचक थाने के पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि ये लोग किस वजह से लड़की ढूंढ़ रहे थे, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इसके पीछे महिला महिला तस्करी की आशंका जतायी है.