उसके सिर व चेहरे के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगीं. जख्मी हालत में उसे आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवारवालों को इसकी सूचना देने के बाद से परिवार में शोक व्याप्त है.
इस घटना पर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रीतम सरकार ने बताया कि इस घटना के बाद चितपुर थाने की पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने व गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर चालक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.