Advertisement
छात्रों को एनपीटीइएल पाठ्यक्रमों के प्रति करेगा जागरूक
कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर ने पूर्वी भारत के छात्रों को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को लेकर जागरूक करने के लिए वहां के उच्च शिक्षा संस्थानों से संपर्क करने का फैसला किया है. एनपीटीईएल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) की एक […]
कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर ने पूर्वी भारत के छात्रों को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को लेकर जागरूक करने के लिए वहां के उच्च शिक्षा संस्थानों से संपर्क करने का फैसला किया है.
एनपीटीईएल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) की एक संयुक्त पहल है जो कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, प्रबंधन अध्ययन, गणित, बेसिक साइंस, इंजीनियरिंग और मानविकी जैसे 160 पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है. जहां इस साल एनपीटीईएल में पांच लाख से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है, उनमें से केवल सात प्रतिशत पूर्वी भारत के हैं.
आइआइटी-खड़गपुर में एनपीटीईएल के समन्वयक अनुपम बसु ने कहा : एनपीटीईएल पाठ्यक्रमों के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि ना केवल पूर्वी भारत के छात्र बल्कि क्षेत्र में कॉलेज एवं विश्वविद्यालय भी इसके बारे में नहीं पता है. संस्थान में कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के प्रोफेसर ने कहा: हमें यकीन है कि अगर लोगों को इस सुविधा का पता चलता है और इसे एआईसीटीई एवं यूजीसी से प्रोत्साहन मिलता है तो इसमें दाखिला लेने वालों की संख्या बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement