Advertisement
मासूम को दिया निर्भया-सा जख्म
पुरुलिया में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास बच्ची के गुप्तांग व शरीर के अन्य हिस्सों में चुभायी सूई पीड़िता पीजी अस्पताल में भरती, इलाज को चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कोलकाता. पूरे देश और सिस्टम को झकझोरने वाले निर्भया कांड की तरह पश्चिम बंगाल में भी एक घटना प्रकाश […]
पुरुलिया में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास
बच्ची के गुप्तांग व शरीर के अन्य हिस्सों में चुभायी सूई
पीड़िता पीजी अस्पताल में भरती, इलाज को चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित
कोलकाता. पूरे देश और सिस्टम को झकझोरने वाले निर्भया कांड की तरह पश्चिम बंगाल में भी एक घटना प्रकाश में आयी है. 12 जुलाई को पुरुलिया जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया. दरिंदे ने बच्ची की जाने लेने के लिए उसके गुप्तांग समेत शरीर के अन्य हिस्सों में सुई घुसायी है. उसके दोनों हाथ में भी फ्रैक्चर है. पीड़िता को पुरुलिया स्थित सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया था.
वहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख एसएसकेएम (पीजी) रेफर कर दिया. पीजी में बच्ची का एक्सरे किया गया, जिसकी रिपोर्ट में उसके गुप्तांग और शरीर में सुई घोंपने का खुलासा हुआ. शनिवार शाम में पीड़ित बच्ची को पीजी के पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू ) में भरती लिया गया. डॉ आर पात्र की देखरेख में उसका इलाज जारी है. यह जानकारी अस्पताल के निदेशक प्रो डॉ अजय कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए रविवार को चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया.
इस बोर्ड में पेडियाट्रिक सर्जरी, पेडियाट्रिक मेडिसीन, गायनोलॉजी एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा काफी कम है. इस कारण फिलहाल उसकी सर्जरी नहीं की जा सकती है. शरीर के कई हिस्सों में सुई चुभे होने से मरीज में संक्रमण फैला गया है.
संक्रमण रोकने के लिए दवा दी जा रही है. पीड़िता की सर्जरी कब और कैसे होगी, इसका निर्णय सोमवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा. वहीं, बच्ची की मां भी पीजी में इलाजरत है. घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है. किसी से अधिक बात भी नहीं कर पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement