उनकी बेटी, बहन, बहू या फिर बीवी बंगाल में 15 दिन बिना बलात्कार के रह गयी तो तब आकर मुझे बताना. गौरतलब है कि रूपा की तब भी प्रशासन के साथ तनातनी हुई थी, जब वो तनावग्रस्त बादुड़िया जा रही थी और उन्हें रास्ते में पुलिस ने हिरासत में लिया था.
बीते दिनों पश्चिम बंगाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के समय भी रूपा गांगुली सुर्खियों में रही थीं. उत्तर 24 परगना जिले में फैली साम्प्रदायिक हिंसा पर रूपा गांगुली के एक समर्थक ने उन्हें टैग करते हुए एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इस आपत्तिजनक ट्वीट पर खामोशी साधे रहने पर रूपा गांगुली की काफी आलोचना हुई थी. रूपा गांगुली के ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि बंगाल के हिन्दुओं का खून पानी हो गया है क्या. बंगालियों शास्त्र उठाओ नहीं तो कश्मीरी हिन्दू की तरह हो जाओगे.