उन्होंने बताया कि यह शिविर सत्य साईं ट्रस्ट, पश्चिम बंगाल की सहायता से श्री सत्य साईं बाल विहार में संचालित होगा, जिसमें हार्ट हॉस्पिटल, राजकोट के 10 कॉर्डियोजिस्ट और कार्डियाक सर्जन उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारत में हृदय रोगियों की संख्या काफी अधिक है, जिसमें से अधिकांश गरीब तबके के लोग इसके इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं. अब तक इस हॉस्पिटल के ओपीडी सेक्शन में 11 लाख से अधिक रोगियों की जांच की गयी है और इनमें से लगभग 11 हजार से अधिक ओपेन हार्ट सर्जरी मुफ्त में की जा चुकी है.
श्री भीमानी ने आगे कहा कि रोगियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए योजना तैयार की जा चुकी है. राजकोट के हॉस्पटिल में एक समय में 700 के करीब रोगियों के एक साथ इलाज करने की व्यवस्था है. हालांकि हम इस संख्या को बढ़ाने के लिए एक दूसरे अस्पताल के निर्माण की योजना बना रहे हैं, जिससे वर्तमान में मौजूद बेडों में जल्द ही 300 अतिरिक्त बेड जुड़ जायेंगे.