19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह, तारकेश्वर व सुल्तानगंज में ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

कोलकाता. 11 जुलाई से शुरू हो चुके श्रावण मास के दौरान बाबाधाम, तारकेश्वर और सुल्तानगंज जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि 11 जुलाई से 8 अगस्त तक पूरे श्रावण […]

कोलकाता. 11 जुलाई से शुरू हो चुके श्रावण मास के दौरान बाबाधाम, तारकेश्वर और सुल्तानगंज जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि 11 जुलाई से 8 अगस्त तक पूरे श्रावण माह तक जसीडिह स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ कुल 41 अप और डाउन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव होगा. इसके साथ ही इस दौरान बाबाधाम जानेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने 65 जोड़ी श्रावण मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

इसमें 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से देवघर (वाया मोंगरी -रतनपुर- सुल्तानगंज), आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन आसनसोल से पटना के बीच जबकि आसनसोल से पटना के बीच पांच जोड़ी और 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेन टाटानगर-जसीडीह स्टेशनों के मध्य चलेंगी. जरूरत पड़ने पर अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियों को लगाने के साथ और स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा सकता है.

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आसनसोल, हावड़ा, सियालसदह और मालदा मंडल के प्रबंधक भी वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में महाप्रबंधक ने श्रावण मेला के दौरान सभी मंडलों द्वारा की जा रहीं व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान महाप्रबंधक श्री राव ने आसनसोल व हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि श्रावण मास के दौरान जसीडीह, तारकेश्वर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर 24 घंटे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये.

साथ ही इन स्टेशनों पर यात्री सहायता बूथ, ट्रेनों के अवागमन की सही जानकारी तंत्र भी सक्रिय हो. श्री राव ने अधिकारियों ने निर्देश दिया की जहां तक संभव हो अंतिम समय में ट्रेनों की स्थिति में परिवर्तन ना किया जाये. पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से जसीडीह, तारकेश्वर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर चिकित्सा कैंप लगाने के साथ डॉक्टरों की टीम और राज्य सरकार के सहयोग से एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया है.

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर भी पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बंदोबस्त किये गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जसीडिह, तारकेश्वर और सुल्तानगंज स्टेशनों की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी से की जा रही है. इसके साथ ही स्टेशन पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैंमरे लगाने के साथ अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों व अधिकारियों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें