18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनमोल का 2000 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

कोलकाता. बिस्कूट निर्माण की कंपनी अनमोल इंडस्ट्रीज ने 2020 तक 2000 करोड़ रुपये के कारोबार करने का लक्ष्य रखा. देश के पूर्वी व उत्तरी भारत में मजबूत पकड़ रखनेवाली कंपनी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान पूरे देश में विस्तार का लक्ष्य रखते हुए बाजार में भागीदारी 4.8 फीसदी से बढ़ा कर 2020 तक 7 […]

कोलकाता. बिस्कूट निर्माण की कंपनी अनमोल इंडस्ट्रीज ने 2020 तक 2000 करोड़ रुपये के कारोबार करने का लक्ष्य रखा. देश के पूर्वी व उत्तरी भारत में मजबूत पकड़ रखनेवाली कंपनी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान पूरे देश में विस्तार का लक्ष्य रखते हुए बाजार में भागीदारी 4.8 फीसदी से बढ़ा कर 2020 तक 7 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है.

मंगलवार को अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बिमल कुमार चौधरी ने कंपनी का नया लोगो जारी किया तथा बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की. श्री चौधरी ने कहा कि 2016-17 के दौरान कंपनी का कुल कारोबार 1200 करोड़ रुपये था. इसे 2020 में बढ़ा कर 2000 करोड़ करने का लक्ष्य है. कंपनी की कुल सात निर्माण इकाई हैं. कंपनी ने हाल में ही ओड़िशा में सातवीं निर्माण इकाई शुरू की है. इसमें मासिक 5000 टन से अधिक उत्पादन करने की क्षमता है तथा इसमें 135 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

श्री चौधरी ने कहा कि ओड़िशा के प्लांट की मदद से कंपनी दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्यों में अपना विस्तार करेगी. जुलाई में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, सितंबर 2017 में महाराष्ट्र में तथा जनवरी 2018 में कर्नाटक में अपना विस्तार करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2018-19 के वित्त वर्ष के अंत में पूरे भारत में अपनी विस्तार की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल में विस्तार की कोई योजना नहीं है तथा कंपनी पश्चिम बंगाल में उत्पाद ‘मेरी प्लस’ पर जोर देगी.

अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी राजेंद्रनाथ ओझा ने कहा कि पूर्वी भारत में कंपनी की बाजार में भागीदारी 11 फीसदी है तथा 25 फीसदी से अधिक की दर से कुल कारोबार में इजाफा हो रहा है. इस अवसर पर कंपनी के निदेशक सुनील चौधरी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसआर देश पांडे भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें