23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ में अशांति की जिम्मेदारी मोरचा को ही लेनी होगी : पार्थ

कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पहाड़ में अशांति के लिए गोरखा जनमुक्ति मोरचा को जिम्मेदार ठहराया. श्री चटर्जी ने सोमवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मोरचा पहाड़ के लोगों को उकसा रहा है. जो मिलना मुश्किल है. उसे दिलाने की आशा दिखा रहा है. […]

कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पहाड़ में अशांति के लिए गोरखा जनमुक्ति मोरचा को जिम्मेदार ठहराया. श्री चटर्जी ने सोमवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मोरचा पहाड़ के लोगों को उकसा रहा है. जो मिलना मुश्किल है. उसे दिलाने की आशा दिखा रहा है. पहाड़ में हिंसा और गड़बड़ी का दायित्व मोरचा को ही लेना होगा. श्री चटर्जी ने कहा कि मोरचा को पहले यह ठीक करना होगा कि वह क्या करना चाहता है.

राज्य सरकार बातचीत के लिए तैयार है. बातचीत और विचार-विमर्श के माध्यम से शांति लौटे. उन्होंने कहा कि आम लोग अांदोलन के खिलाफ है. इसी कारण पहाड़ से बंद वापस लेना चाहिए. कल मोरचा आहूत सर्वदलीय बैठक में बैंक खोले जाने के प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि केवल बैंक ही क्यों, सभी कुछ खुलना चाहिए. उल्लेखनीय है कि इसके पहले मोरचा ने राज्य सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

श्री चटर्जी ने आरएसएस द्वारा असम में अस्त्र जुलूस निकाले जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में हथियारों के साथ जुलूस निकाला जा रहा है. राज्य में भी इस तरह के जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस तरह से बंगाल को ही नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य को विभाजित नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें