राज्य सरकार बातचीत के लिए तैयार है. बातचीत और विचार-विमर्श के माध्यम से शांति लौटे. उन्होंने कहा कि आम लोग अांदोलन के खिलाफ है. इसी कारण पहाड़ से बंद वापस लेना चाहिए. कल मोरचा आहूत सर्वदलीय बैठक में बैंक खोले जाने के प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि केवल बैंक ही क्यों, सभी कुछ खुलना चाहिए. उल्लेखनीय है कि इसके पहले मोरचा ने राज्य सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
श्री चटर्जी ने आरएसएस द्वारा असम में अस्त्र जुलूस निकाले जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में हथियारों के साथ जुलूस निकाला जा रहा है. राज्य में भी इस तरह के जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस तरह से बंगाल को ही नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य को विभाजित नहीं होने देंगे.