18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगा प्रभावित बादुड़िया में लौट रही शांति-व्यवस्था

कोलकाता . उत्तर 24 परगना जिले में दंगा प्रभावित बशीरहाट महकमा क्षेत्र के बादुड़िया और आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से शांति है. गत दो दिनों में यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हालांकि इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद हैं. राज्य सरकार ने अभी तक इस क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल करने […]

कोलकाता . उत्तर 24 परगना जिले में दंगा प्रभावित बशीरहाट महकमा क्षेत्र के बादुड़िया और आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से शांति है. गत दो दिनों में यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हालांकि इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद हैं.

राज्य सरकार ने अभी तक इस क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है. गौरतलब है कि गत सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के एक सप्ताह बाद सोमवार को दुकानें, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले. जनजीवन सामान्य हो रहा है. हालांकि बादुड़िया, स्वरुपनगर, देगंगा और उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में इंटरनेट सेवा बंद रखी गयी है.

पुलिस ने बताया कि जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. राज्य गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात में गश्त करने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. यहां वास्तव में स्थिति सुधरी है, लेकिन हम कड़ी नजर रख रहे हैं ताकि हालात जल्द से जल्द सामान्य हो सके. कई क्षेत्रों में अब भी निषेधाज्ञा लागू हैय. एक स्थान पर चार लोगों को इकट्ठा रहने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की थी कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सौमित्र पाल की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग बादुड़िया और उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच करेगा. मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार और भाजपा पर आरोप लगाया कि वे सीमा पार से लोगों को राज्य में प्रवेश करने की इजाजत देकर शांति भंग करने और संघीय ढांचे को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें