कोलकाता. जैन तेरापंथ कार्ड भारत वर्ष में तेरापंथी परिवारों को जोड़ने का जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की एक महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत महासभा ने संपूर्ण भारत वर्ष की सभाओं को इस योजना पर कार्य करने का दायित्व सुपुर्द किया. गौरव की बात है .
उत्तर हावड़ा सभा के कार्यकर्ताओं ने आंचलिक संयोजक आनंद पारख के नेतृत्व में कड़ी मेहनत कर अपने क्षेत्र में इस योजना पर कार्य किया और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी हासिल की.आज महासभा के अध्यक्ष किशन लालजी डागलिया ने पूज्य प्रवर के सान्निध्य में आनंदजी पारख को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया गया. मुनिश्री कुमारश्रमणजी एवं महासभा के प्रभारी मुनि मुनिश्री विश्रुत कुमारजी स्वामी का सान्निध्य भी प्राप्त हुआ.