कोलकाता: उत्तर कोलकाता सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमेन मित्र ने गुरुवार सुबह वार्ड 46 के कोराबर्धन लेन व नीलमणि हालदार लेन में पदयात्रा कर अपने समर्थन में लोगों से वोट मांगा.
साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. श्री मित्र ने लोगों को आश्वासन दिया कि जो कोई मेरे साथ एक कदम चलता है, मैं उस व्यक्ति के साथ चार कदम चलता हूं.
जुलूस में दीपक मल्लिक, उत्तम मल्लिक, संजय मल्लिक, हुजूर अहमद, मुक्तेश्वर राय, मोहम्मद नौशाद, विभा सिंह, विजय सिंह, अनवर खान, धर्मेद्र सिंह, कुंदन कार्तिक, तारिक मल्लिक, मोहम्मद अनवर, आसिफ खान, मोहम्मद ताहिर, साहेस्ता बेगम, बाबा,सादीद, शौकीन, मुनीर सरदार, संजय साव, शौकत अली, सुशील साह, मोहम्मद मोजतबा सहित अन्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे. पूरे पदयात्रा का संचालन कांग्रेस नेता अजमल खान ने किया.