कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिला तृणमूल कांग्रेस सेवादल की ओर से यहां के तीन लोकसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में बहरमपुर स्थित ग्रांट हॉल में सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष दीपंकर भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित किया और जिले के तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीताने के लिए चुनाव प्रचार अभियान तेज करने का आह्वान किया. इस अवसर पर उप चेयरमैन अनिर्वान दत्ता, संगैठनिक सचिव अविनाश उपाध्याय व दिलीप दास, मुर्शिदाबाद जिला तृणमूल कांग्रेस सेवादल के चेयरमैन सुरेन सरकार सहित अन्य नेताओं ने अपने भाषण रखे.
इस सभा के दौरान दीपंकर भट्टाचार्य व अनिर्वान दत्ता ने कहा कि स्वतंत्रता के समय से ही मुर्शिदाबाद जिले का ऐतिहासिक महत्व रहा है, लेकिन वाममोरचा व कांग्रेस ने इस जिले के लिए कुछ नहीं किया. इसलिए अब यहां बदलाव की जरूरत है. अगर यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो इस जिले का भी विकास होगा.