आपको पूरे दायित्व के साथ इसे निभाना है. नव मनोनीत अध्यक्ष कंचन देवी पारख ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे परिवार का सौभाग्य है कि हमें समाज की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है. यह मेरे लिए गर्व की बात है.
मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहूंगी कि मैं अपने इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ आप सभी के सहयोग निभाने का प्रयास करूंगी. शनिवार को नव अध्यक्षा अपनी पूरी टीम के साथ परम पूज्य प्रवर व साध्वी प्रमुखाश्री जी से मंगल आशीर्वाद प्राप्त करने राजारहाट पहुंचीं. पूज्य प्रवर ने महती कृपा कर मंगल पाठ का श्रवण कराया. इस अवसर राष्ट्रीय महिला मंडल अध्यक्षा कल्पनाजी बैद, तारा देवी सुराणा, बीना भंसाली आदि उपस्थित थीं.