सिलीगुड़ी. टूरिज्म, एविएशन और हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में करियर बनाने को इच्छुक शिक्षार्थियों को एवलोन शिक्षा निकेतन उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक बेहतर अवसर प्रदान करने जा रहा है. एवलोन शिक्षा निकेतन उत्तर बंगाल विश्वद्यालय के तत्वावधान में सिलीगुड़ी कॉलेज के माध्यम से टूरिज्म, एविएशन व हॉस्पिटेलिटी में बीबीए कोर्स करने का अवसर प्रदान कर रहा है. इस वर्ष से ही इस कोर्स में नामांकन शुरू किया गया है.
एवलोन शिक्षा निकेतन पिछले दस वर्षों से बीबीए कोर्स करा रहा है. पहली बार उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में सिलीगुड़ी कॉलेज के माध्यम से यह कोर्स मुहैया कराया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए एवलोन शिक्षा निकेतन की निदेशक राजश्री बनर्जी ने बताया कि टूरिज्म, एविएशन और हॉस्पिटेलिटी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने के काफी अवसर है. कोर्स पूरा करने के बाद कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट भी दिया जायेगा. 5 जुलाई से ऑनलाइन नामांकन जारी है. नामांकन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गयी है. लेकिन आवश्यकता होने पर तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है. इस बीबीए कोर्स के लिए चालीस सीटें हैं.
सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य सुजीत घोष ने बताया कि इस कोर्स के बाद इसी क्षेत्र में मास्टर की डिग्री हासिल कर विद्यार्थी एजुकेशन फील्ड भी में अपना करियर बना सकते हैं. क्लब में एक कार्यक्रम के माध्यम से इस कोर्स को लांच किया गया.