30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

कोलकाता. पूर्व रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगनेवाले एक व्यक्ति को कोलाघाट रेलवे सुरक्षा बल ने पूर्व रेलवे मुख्यालय ओल्ड कोलाघाट से गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम विश्वजीत मालाकर (35) है. विश्वजीत कोलकाता के कांकुरगाछी थाना अंतर्गत मानिकतल्ला मेन रोड इलाके का रहनेवाला है. आरपीएफ ने आरोपी के […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगनेवाले एक व्यक्ति को कोलाघाट रेलवे सुरक्षा बल ने पूर्व रेलवे मुख्यालय ओल्ड कोलाघाट से गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम विश्वजीत मालाकर (35) है. विश्वजीत कोलकाता के कांकुरगाछी थाना अंतर्गत मानिकतल्ला मेन रोड इलाके का रहनेवाला है. आरपीएफ ने आरोपी के पास से दो रजिस्टर, एक आधार कार्ड व पांच रेलवे का गेट पास बरामद किया है. रेलवे के गेट पास में इंजीनियरिंग विभाग की मुहर लगी हुई थी जो फर्जी थी.
‌विश्वजीत पर आरोप है कि उसने पांच लड़कों को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये की डिमांड की थी. इस काम के लिए उसने युवकों से एडवांस में 51 हजार रुपये लिये थे. आरपीएफ ने आरोपी मालाकर को गिरफ्तार कर हेयर स्ट्रीट थाने में आइपीसी 406, 120 बी, 420, 465, 467 और 471 के तहत मामला दर्ज कराया है. घटना की जानकारी देते हुए कोलाघाट आरपीएफ थाना इंस्पेक्टर एचएन दूबे ने बताया कि गुरुवार को ओल्ड कोलाघाट के कैंटीन के पास दोपहर के वक्त विश्वजीत मालाकर को पांच लड़कों के साथ संदेहास्पद अवस्था में गिरफ्तार किया गया.

आरोपी के साथ पांच लड़के भी थे जिनकों प्रशिक्षण दिलाने के नाम पर वह रेलवे मुख्यालय लाया था. जब आरोपी की सच्चाई सामने आयी तो प्रतीक बोस और अन्य तीन लड़कों ने आरोपी के खिलाफ आरपीएफ से शिकायत की. विश्वजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले प्रतीक ने बताया कि आरोपी ने उससे 40 हजार रुपये जबकि अन्य तीन लड़कों से दो-दो हजार जबकि एक लड़के से पांच हजार रुपया लिये थे और नौकरी होने के बाद पांच-पांच लाख रुपये देने थे. कोलाघाट आरपीएफ इंस्पेक्टर एचएन दूबे के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एसआइ एसके यादव और एसआइबी, हेडक्वार्टर तापस दास शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें