Advertisement
रक्त आपूर्तिकर्ता के रक्त में दोष
जांच में रक्त की खराब गुणवत्ता व अधारभूत ढांचा में कमी की बात आयी सामने निरीक्षण करने पहुंची टीम ने कई टेक्नीशियन के कामकाज पर भी जतायी आपत्ति शिव कुमार राउत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े ब्लड बैंक का संचालन इन दिनों बिना लाइसेंस के हो रहा है. यहां से प्रतिदिन करीब 230 […]
जांच में रक्त की खराब गुणवत्ता व अधारभूत ढांचा में कमी की बात आयी सामने
निरीक्षण करने पहुंची टीम ने कई टेक्नीशियन के कामकाज पर भी जतायी आपत्ति
शिव कुमार राउत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े ब्लड बैंक का संचालन इन दिनों बिना लाइसेंस के हो रहा है. यहां से प्रतिदिन करीब 230 से 250 यूनिट रक्त की आपूर्ति की जाती है. आधारभूत ढांचा के अभाव एवं खून की खराब गुणवत्ता के कारण इसके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया गया. यह ब्लड बैंक मानिकतल्ला में है. लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से आवेदन किया गया था. इसके बाद सेंट्रल ड्रग कंट्रोल एवं स्टेट ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने ब्लड बैंक का दौरा किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आधारभूत ढांचा में अभाव एवं यहां से सप्लाई किये जाने वाले खून की गुणवत्ता में कुछ कमी पायी. इस आधार पर सेंट्रल ड्रग कंट्रोल के अधिकारियों ने लाइसेंस रिन्यू करने से मना कर दिया. अधिकारियों ने प्रबंधन को ब्लड बैंक का अाधारभूत ढांचा एवं रक्त की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया है. साथ ही यहां कार्यरत कुछ टेक्नीशियन के कामकाज पर भी आपत्ति जतायी. सेंट्रल ड्रग कंट्रोल ने फिलहाल ब्लड बैंक के लाइसेंस का नवीकरण करने से इनकार कर दिया है. इस संबंध में सेंट्रल ब्लड बैंक के निदेशक कुमारेश हल्दार ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement