Advertisement
सुबह ही टेट का प्रश्न-पत्र हो चुका था लीक!
शिक्षा सचिव ने दिया था गलत बयान कोलकाता : 2015 में हुए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रश्न-पत्र सुबह में ही लीक हो चुका था, इस संबंध में राज्य के शिक्षा सचिव ने गलत जानकारी दी. ऐसी ही जानकारी पुलिस की चार्जशीट के माध्यम से दी गयी है. गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई […]
शिक्षा सचिव ने दिया था गलत बयान
कोलकाता : 2015 में हुए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रश्न-पत्र सुबह में ही लीक हो चुका था, इस संबंध में राज्य के शिक्षा सचिव ने गलत जानकारी दी. ऐसी ही जानकारी पुलिस की चार्जशीट के माध्यम से दी गयी है.
गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से दावा किया गया कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ था, लेकिन इस संबंध में कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने अलीपुर कोर्ट में चार्जशीट जमा की है, जिसके अनुसार 11 अक्तूबर 2015 को टेट के दिन परीक्षा के पहले प्रश्न-पत्र लीक हुआ था. इसलिए इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर एक परीक्षार्थी ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में राज्य के तत्कालीन शिक्षा सचिव अर्नव राय ने हाइकोर्ट को जमा की गयी रिपोर्ट में कहा था कि उनके ह्वाट्सएप पर दोपहर 1.45 बजे से 1.58 बजे के बीच मैसेज आयाथा, जबकि हैदराबाद केंद्रीय फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के अनुसार, उनके मोबाइल पर मैसेज सुबह 8.10 बजे आया था.
मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष के वकील सुदीप्त दासगुप्ता व विक्रम बनर्जी ने बताया कि पुलिस ने भी मामले की जांच में पाया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न-पत्र लीक हो गया था, इस संबंध में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement