Advertisement
नारद स्टिंग कांड : मेयर, उपमेयर व सांसद तलब
इडी ने तीन प्रमुख लोगों को भेजा नोटिस इडी का नोटिस तीनों ने एक ही दिन अपने घर में किया प्राप्त कोलकाता. नारद स्टिंग कांड के रुपयों के स्रोत व इसके इस्तेमाल की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) की टीम ने गुरुवार को कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, तृणमूल सांसद सुलतान […]
इडी ने तीन प्रमुख लोगों को भेजा नोटिस
इडी का नोटिस तीनों ने एक ही दिन अपने घर में किया प्राप्त
कोलकाता. नारद स्टिंग कांड के रुपयों के स्रोत व इसके इस्तेमाल की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) की टीम ने गुरुवार को कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, तृणमूल सांसद सुलतान अहमद और कोलकाता के उपमेयर इकबाल अहमद को नोटिस भेज कर सॉल्टलेक स्थित सीजीओ काॅम्प्लेक्स के दफ्तर में आने का निर्देश दिया.
इडी सूत्रों के मुताबिक मेयर शोभन चटर्जी को नोटिस में अगले सप्ताह बुधवार के अंदर आने को कहा गया है, जबकि सुल्तान अहमद व इकबाल अहमद को गुरुवार को इडी दफ्तर आने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि नारद स्टिंग कांड में तीनों से पूछताछ करने के लिए सवालों की सूची तैयार की जा रही है. साथ ही स्टिंग के वीडियो में जिन्हें बुलाया गया है, उनके वीडियो को अलग रखा गया है.
रुपये क्यों लिया गया था, रुपयों के बदले ये तीनों क्या काम करनेवाले थे, अगर यह रुपये डोनेशन के लिए लिये गये थे, तो इसकी रशीद कहां है, किनके कहने पर नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल से इन्होंने मुलाकात की थी?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए तीनों को अगल दिनों में अलग-अलग समय पर इडी दफ्तर में बुलाया गया है. ज्ञात हो कि इसी मामले में सीबीआइ की टीम पहले ही सांसद सुलतान अहमद व डिप्टी मेयर इकबाल अहमद से पूछताछ कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement