27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदलोक का 37वां स्थापना दिवस मना

स्वयं में एक संस्थान हैं डीके सराफ : जस्टिस राकेश तिवारी कोलकाता. आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ मनुष्य शरीर में देव हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घर-घर में डीके सराफ जैसे व्यक्ति का जन्म हो. उनका सामाजिक कार्य लाइट हाउस के समान है. उनकी सामाजिक सेवाओं को देखकर प्रसन्नता होती है. […]

स्वयं में एक संस्थान हैं डीके सराफ : जस्टिस राकेश तिवारी
कोलकाता. आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ मनुष्य शरीर में देव हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घर-घर में डीके सराफ जैसे व्यक्ति का जन्म हो. उनका सामाजिक कार्य लाइट हाउस के समान है.
उनकी सामाजिक सेवाओं को देखकर प्रसन्नता होती है. ये बातें त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने आनंदलोक हॉस्पिटल के 37वें स्थापना दिवस का उदघाटन करते हुए हिन्दुस्तान क्लब में कहीं. इस अवसर पर राज्यपाल तथागत राय ने देव कुमार सराफ पर लिखित अरुण पोद्दार की पुस्तक ‘एंबेसडर ऑफ फिलनथ्रॉपी’ का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलकत्ता हाइकोर्ट के जस्टिस राकेश तिवारी ने कहा कि डीके सराफ स्वयं एक संस्थान हैं.
उन्होंने दो लघु कथाओं को सुनाकर श्री सराफ से आग्रह किया कि वह बिना थके सामाजिक कार्यों को निरंतर करते रहें. श्री सराफ के स्वभाव की यह विशेषता है कि वह गलतियों को स्वीकार करते हैं और सहज ढंग से क्षमा भी मांग लेते हैं. उनका समाजिक कार्य समाज के लिए प्रेरक है. पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि आज पूरे देश में लूटपाट के दो केंद्र बन गये हैं- प्राइवेट चिकित्सा केंद्र व शिक्षण संस्थान.
केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि वे इन संस्थानों पर नियंत्रण रखें. उन्होंने डीके सराफ से आग्रह किया कि वे देशभर में 26 और आनंदलोक के अस्पताल बनायें. उन्होंने कहा कि मैं आनंदलोक हॉस्पिटल बनाने के लिए जमीन दिलाने में सहयोग करूंगा. डीके सराफ द्वारा दिल्ली में आनंदलोक हॉस्पिटल बनाने की इच्छा जाहिर करने पर श्री वैदिक ने दिल्ली सरकार से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया.
उद्योगपति रवि चमड़िया ने कहा कि मैं जब डीके सराफ से मिलता हूं तो उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. आनंदलोक की सेवाएं मेरे लिए प्रेरक हैं.
उद्योगपति सूर्य प्रकाश बागला ने कहा कि आशा करता हूं कि आनंदलोक का राजारहाट में बननेवाला हॉस्पिटल रोगियों की चिकित्सा में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा. उद्योगपति अशोक तोदी ने कहा कि डीके सराफ जो सोचते हैं, उसे पूरा करते हैं. मेरी दृष्टि में वे अाज भी जवान हैं. उनकी सेवा भावना में मुझे प्रेरित करती है. राज्य के पूर्व मंत्री प्रबोधचंद्र सिन्हा ने कहा कि 27 वर्षों से आनंदलोक से मेरा संपर्क है.
आनंदलोक और डीके सराफ जिस आत्मीयता के साथ सेवा करते हैं, वह अभिनंदनीय है. स्वागत भाषण देते हुए आनंदलोक के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रबंध ट्रस्टी डीके सराफ ने आनंदलोक की विकास यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मेरा यथार्थ मेरे सामने हमेशा तांडव करता रहता है जो मुझे सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करता है. मानवीय सेवाओं के इतिहास में आनंदलोक की महती भूमिका है.
शुरु से लेकर आज तक आनंदलोक के कार्यों से जिन जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान आयी है, वही मेरा आत्मबल है. आनंदलोक शुरू में 45 हजार और अब 85 हजार रुपयेे में बाइपास सर्जरी कर करोड़ों रुपये कमाता है. मैं जीवन संध्या में पहुंच चुका हूं और चाहता हूं कि पहले की तरह और पक्के मकान बनाकर जरूरतमंदों को बनाकर दूं. राजारहाट में जो हॉस्पिटल बन रहा है, उसकी जमीन किसी ने दान नहीं की है.
मेरी कमजोरियों को न देखें. आनंदलोक जो काम कर रहा है, उसमें सहयोग करें. गलतियां हम नहीं करते और ऐसा भ्रम भी हम नहीं पालते. हम गलतियों को स्वीकार करते हैं और सुधारते हैं. डॉ अमित घोष ने कहा कि देश के सामने हेल्थ केयर एक चुनौती बनी हुई है. डीके सराफ हेल्थ केयर और समाजसेवा दोनों करते हैं. आनंदलोक एक क्रांति का नाम है.
इस अवसर पर डमरुधर रावत ने स्वागत गीत ‘चंदन है जिस देश की माटी’ गाया. इस अवसर पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, प्रभात खबर कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्रा, बीडी अग्रवाल, रवींद्र तिवारी, हरिकिशन चौधरी, संतोष हरलालका, पन्नालाल कोचर, पत्रकार विश्वंभर नेवर, विनोद कांकरिया, राजेंद्र खंडेलवाल, केके सिंघानिया, राजकुमार भूतड़ा, तिलोकचंद डागा, जेपी अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इस दौरान चंपालाल चमड़िया ने पांच लाख, रघुनाथ प्रसाद लाखोटिया ने ढाई लाख, जोधराज लड्ढा ने ढाई लाख, रामकरण गुप्ता ने ढाई लाख, जैन इंटरनेशनल यूथ ने ढाई लाख रुपये आनंदलोक के राजारहाट में निर्माणाधीन हॉस्पिटल के सहायतार्थ दिये. इस अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने डीके सराफ का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें