23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा : तृणमूल कांग्रेस के संगठन में दरार

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में पार्टी संगठन को और मजबूत करना चाहती थी, लेेकिन तृणमूल कांग्रेस यह सपना फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायकों ने केंद्र की भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की घोषणा की […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में पार्टी संगठन को और मजबूत करना चाहती थी, लेेकिन तृणमूल कांग्रेस यह सपना फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायकों ने केंद्र की भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की घोषणा की थी, इसके पश्चात तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय ने इन पांचों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनसे दूरी बना ली है.

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस भवन में पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कि त्रिपुरा में पार्टी के पांच विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस का अब कोई संबंध नहीं है. इन विधायकों ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए अब पार्टी इनके साथ कोई संपर्क नहीं रखना चाहती है.

उन्होंने कहा कि देश में गैर-भाजपा समर्थित पार्टियों को एकजुट करने के लिए पार्टी सुप्रिमो व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही पहल शुरू की है और उन्होंने सभी विरोधी पार्टियों को भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार के खिलाफ उतरने का आह्वान किया है. ऐसे में त्रिपुरा के पांच विधायकाें का विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन करना पार्टी के खिलाफ बगावत के समान है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और सभी को पार्टी के नियम व निर्देशों का पालन करना ही होगा. इसे देखते हुए पार्टी ने पांचों विधायकों से अपना संपर्क तोड़ लिया है और विधाननगर के मेयर सव्यसाची दत्ता को त्रिपुरा में पार्टी का प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें