Advertisement
‘बांग्लार बाड़ी’ परियोजना के तहत अब गरीबों को मिलेगा फ्लैट
कोलकाता : कन्याश्री, सबुज साथी, निर्मल बांग्ला जैसी परियोजनाआें को मिली भारी सफलता के बाद ममता बनर्जी की सरकार जल्द ही राज्य में बांग्लार बाड़ी नामक एक आैर परियोजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत गरीबों को सर छिपाने के लिए आशियाना उपलब्ध कराया जायेगा. देश भर में जहां सरकारी जमीनों पर अवैध रूप […]
कोलकाता : कन्याश्री, सबुज साथी, निर्मल बांग्ला जैसी परियोजनाआें को मिली भारी सफलता के बाद ममता बनर्जी की सरकार जल्द ही राज्य में बांग्लार बाड़ी नामक एक आैर परियोजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत गरीबों को सर छिपाने के लिए आशियाना उपलब्ध कराया जायेगा.
देश भर में जहां सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से रह रहे गरीब लोगों को बेदखल करने के लिए पुलिस प्रशासन की आेर से अभियान चलाया जाता है, वहीं पश्चिम बंगाल सरकार झोपड़पट्टियों में सरकारी जमीन पर जैसे-तैसे जिंदगी गुजार रहे गरीब लोगों को बेदखल करने के बजाय उन झुग्गी निवासियों को फ्लैट प्रदान करने की योजना बना रही है. इस परियोजना के तहत सरकारी जमीन पर रह रहे गरीब लोगों के लिए उस जमीन पर चार मंजिली इमारत बनायी जायेगी. इस इमारत में गरीबों को 285 वर्गफीट का फ्लैट दिया जायेगा, जिसके लिए प्रत्येक परिवार को केवल 50 हजार रुपये देने पड़ेंगे.
इस परियोजना के दो पहलू हैं. सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि लोगों का जीवस्तर बेहतर बनाना व उन्हें झोपड़पट्टियों व अनाधिकृत कॉलोनियों से निकाल कर स्वयं का घर उपलब्ध कराना और पर्यावरण को बेहतर बनाना है. इस परियोजना को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की अगली बैठक में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement