Advertisement
रेल टिकटों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) ने कल्याणी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को रेल टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आशीष शाह (40) नदिया जिले के कल्याणी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. आरपीएफ ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से […]
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) ने कल्याणी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को रेल टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आशीष शाह (40) नदिया जिले के कल्याणी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
आरपीएफ ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से रेलवे टिकट बरामद हुए. टिकटों की कीमत 8800 रुपये है. आशीष पर आरोप है कि वह आरक्षित रेलवे टिकटों को दोगुने से अधिक कीमत पर बेचता था. गुप्त सूचना के आधार पर सियालदह सीआइबी इंस्पेक्टर अजय शंकर के नेतृत्व में सीआइबी की टीम ने कल्याणी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर इलाके से छापेमारी कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया. धर-पकड़ अभियान में एएसआइ आइजे सिंह, एस दत्ता, एलएम दास, पीके दे और संगीत कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement