उन्होंने कहा कि मैं भी एक गोरखा हूं और गोरखालैंड आंदोलन में शामिल होने के लिए ही तृणमूल का साथ छोड़ने का फैसला लिया. श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की बहुमत की सरकार है. भाजपा चाहे तो कुछ भी कर सकती है. दार्जिलिंग की जनता ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया. 2009 में केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बन पायी. 2014 के चुनाव में केन्द्र में भाजपा की बहुमत की सरकार है. इसलिये हमलोगों को उम्मीद है कि इस बार केन्द्र की भाजपा सरकार गोरखाओं की दीर्घकालीन मांग को अवश्यय पूरा करेगी.
Advertisement
कई नेताओं ने पार्टी को कहा बाय-बाय, पहाड़ पर फिर लगा तृणमूल को झटका
दार्जिलिंग: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नये सिरे से गोरखालैंड आंदोलन शुरू करने के बाद यहां तृणमूल कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के जिला अध्यक्ष जेबी तामांग ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी को […]
दार्जिलिंग: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नये सिरे से गोरखालैंड आंदोलन शुरू करने के बाद यहां तृणमूल कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के जिला अध्यक्ष जेबी तामांग ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी को बाय-बाय कर दिया. श्री तामांग ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग का समर्थन भी किया है. उन्होंने टेलीफोन पर बताया कि जनभावनाओं को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है.
अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन में शामिल होने के लिए ही तृणमूल को छोड़ दिया है. ऐसे भी हमलोगों ने तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए भी कभी गोरखालैंड का विरोध नहीं किया. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हमने किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के लिए नहीं, बल्कि गोरखालैंड आंदोलन में शामिल होने के लिए ही तृणमूल को छोड़ा है. उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय झंडा लेकर गोरखालैंड आंदोलन में शामिल होने की बात कही. इस बीच, दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव रमेश शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement